Poetry

कमरा

खिड़की पहले भी खोलता था,
अब रोशनी छन कर नहीं आती।

कभी तन्हा सा ठंडा नहीं था,
बेचैन हो गया हैं कमरा ये।

पता नहीं कहाँ चली गई
गंद तो तुम्हारी छोड़ जाती।

पता नहीं था बिस्तर की
दो साइड होती हैं,
जाने के बाद मैं
तुम्हारी साइड पर सोता हूँ।

Standard
Poetry

विज्ञान का गणित

तो हुआ यूँ उस दोपहर में,
धूप उस बेदर्द की हुई, और
छाँव मेरे पाले आ गिरी।

सर्द दिसंबर का महीना रहा,
और बनिया मैं भी पक्का,
गया था हिसाब की ओर से।

पूछ लिया खाता खोल कर,
धूप छांव की बैलेंस शीट का सवाल,
वो भी मुस्कुरा दी हल्के से।

बैठा कर अपने बिछौने पर,
कैद किया अपने बॉसा में
कह कर, वो कैमिस्ट्री की ओर से है।

खाते भी क्या सँभालते,
सर्द दोपहर पसीने में भीग गए,
विज्ञान का ही सारा गणित हो गया।

Standard
Poetry

बॉसा

नशा हैं ये,
अलग और पूरा,
आंखों की पुतलियों
में जैसे सब सितारें
चमचमा जाते हो।
और वो मध्धम सा सुर,
धड़कनों को महसूस होता है।
जिस्म का हर कण
दो से एक स्वर में समा जाता है।
सांसें हम तुम की
साथ हर लह पर मचलती हो।
ऐसा होता है बॉसा,
जिससे तुम चाहते हो।

Standard
Fictions

Kiss

“I am coming in a minute.” He went to pick call, leaving her with a pint of beer.

A few minutes later, he couldn’t find her at the table. He looked around, and found her in smoking room.

She was lighting her cigarette, when he entered. It was dull and dark room. Pint in his hand, cigarette on her lips, he grabbed her from waist. He didn’t say a word, but she heard him. His eyes talked everything. Cupped her face in his hands, her breath kissed his breath. One, two and few pack of kisses, they aligned in one breathe.

Standard
Fictions

अंग्रेज़ी की टीचर

10 मिनट की क्लास बाकी, फिर भी घंटों भर का भार लग रहा था। हर दिन की तरह उस दिन भी रचित को क्लास के खत्म होने का बेसब्री से इंतज़ार था।

“टन-टन-टन” बस किताब बंद की और
गालरी की ओर भाग दिया वो।

“गुड आफ्टर-नून, मिस अनीता।” हर रोज़ की तरह, उस दिन भी अंग्रेज़ी की टीचर ने रचित के बालों को सहला कर स्टाफ रूम को ओर चली गई।

पहला प्यार की तब कुछ ऐसी मुलाकात होती थी।

Standard
Fictions

Beautiful

black-and-white-couple-hug-kiss-favim-com-1861842

“I know you are mad. I should have stayed with you. I left you all alone.” She continued. “Why don’t you say something, atleast shout at me.”

He gazed in her eyes and walked to towards her.

“You are still so beautiful.” He kissed her after 18 years of separation.

Standard
Poetry

Across the Road

Delhi in Winters

Only a silent mind
Can hear more
Than walls do.
He heard only
Trees to romance
With the Wind
Across the Road.

When it rains
In the month of December
Nothing but fog appears.
And she could not
Find her heart
Left in his apartment
Across the road.

Oh, this city named
For the weather
Of chills and gray
Delhi, all the leaves
Crunched under
His and her footsteps
Across the road.

Standard