खिड़की पहले भी खोलता था,
अब रोशनी छन कर नहीं आती।
कभी तन्हा सा ठंडा नहीं था,
बेचैन हो गया हैं कमरा ये।
पता नहीं कहाँ चली गई
गंद तो तुम्हारी छोड़ जाती।
पता नहीं था बिस्तर की
दो साइड होती हैं,
जाने के बाद मैं
तुम्हारी साइड पर सोता हूँ।
शोर ना करो,
अरे कोई चिल्लाओ नहीं,
शांत हो जाइए,
वो अभी सो रहे हैं,
आंखें मूंदे सपनों में,
वादों में मेरे।
एक पुल ही तो गिरा हैं,
कोई आफत नहीं आयी,
कुछ घायल,
एक–आद ही तो मरा हैं।
तस्वीरों पर ध्यान ना दो,
लिए माइक हाथ में,
सवाल पूछ लेने दो,
पर मैं जांच बिठा दूंगा।
अब तक नहीं पता चला,
कल भी नहीं पता चलेगा,
हम दो और वादे करेंगे,
वो फिर सो जाएंगे।
श्ह, चुप हो जाओ सब,
कोई शोर ना करे,
वो सब सो रहे हैं।
इसे रहने दो वैसा ही,
जैसा सहर की पहली छाओं,
जैसे चाँद की जलती लौ।
इश्तेहार में चुटकी लेती
नए शहर की बेबसी,
कुचों में इमारतों से झाँकती
बादलों की महकती तस्वीरें।
इसे रहने दो ऐसा ही।
इश्क़ को ऐसा इबादत ही रहने दो,
मज़हब हुआ तो बिक जाएगा।
Expand Your Horizons
Madhusudan Singh Hindi Poems
i am out with lanterns, looking for myself
The Art and Craft of Blogging
Woh kare baat toh har lafz se khushboo aaye, Aisi boli wohi bole jise Urdu aaye. -Poet Ahmed Wasi-
You'll get to taste both!
Kaanta chubtaa bhi toh kya karein gulab toh pakadna hi hei 🌹
Witness What Happens When A Ghalib Loving Psychologist Who Doubles As A Hindi Kaviyatri And Raconteur Sits Down Over A Cup Of Coffee And Coelho By Her Side To Converse About Art, Love, Faith, Philosophy And The Journey Called Life! You're Invited!
खिली धूप का ध्यान करूँ की निहारु रूप सिकुड़ते सरोज में/ भटक गया हूँ शायद अपनी ही खोज में
Love, Life and musings!
making sand prints!!!
Raj Krishna
She was devoted to the moon. It’s its darkness she found comfort. In its light, she found hope.
Wellness • Poetry • Life
me and everything under the sun