Fictions

शाम

देखा तुमने आज,
मौसम कितना बदला हुआ हैं,
तुम्हारे सूट के रंगों जैसा
शाम से खिला खिला सा हैं।

शाम की लाली सा रंगा
जो झुमका तुमने पहना हैं,
लगता हैं आसमाँ से
सूरज उतार लाये हो तुम।

इतने दिनों में तुमने हर बार
आईने के सामने आ कर पूछा हैं,
“कैसी लग रही हूँ मैं?”
इस शाम इशारों में भी नहीं पूछा।

सुनो,
सच कहूँ नज़र न हटा सका,
इतनी हसीन तुम हो।
अगली बार पूछ भी लेना।

Standard
Fictions

Kiss

“I am coming in a minute.” He went to pick call, leaving her with a pint of beer.

A few minutes later, he couldn’t find her at the table. He looked around, and found her in smoking room.

She was lighting her cigarette, when he entered. It was dull and dark room. Pint in his hand, cigarette on her lips, he grabbed her from waist. He didn’t say a word, but she heard him. His eyes talked everything. Cupped her face in his hands, her breath kissed his breath. One, two and few pack of kisses, they aligned in one breathe.

Standard
Fictions

ले आओ दवा कोई
कुछ दर्द अपना भी रखा हैं,
मेह से जो न बुझी,
ले आओ वो याद,
कोई अपना भी खफ़ा हैं।

दवा

Aside
Fictions

तीन मंजिला मकान

अभी कुछ महीने ही हुए थे प्रवीण कुमार के गुज़रे, उनके तीन बेटों ने तीन मंजिला मकाँ बेचने का इश्तिहार दे दिया। अब तीनों शादीशुदा थे। तीनों भाई अब अपने अपने परिवार वाले थे और उनकी बीवियों को साथ मे रहना आसाँ नहीं लगता था।

प्रवीण ने बड़ी हसरतों से ये तीन मंजिला मकान बनवाया था। हर बार कहते थे, “मेरे तीनों बेटे एक साथ रहेंगे एक ही घर में।”

इश्तिहार देख कर एक सज्जन, रचित, ने बड़े बेटे से कॉन्टैक्ट किया। मकान पसंद आ गया और कागज़ भी तैयार हो गए। सौदा हो गया, दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर भी हो गए।

अब रचित कहता हैं सब से, “मेरे तीनों बेटे एक साथ रहेंगे एक ही घर में।”

Standard
Fictions

Phone Call

“Tring Tring…” This was 9th time Rachit called her.

She told him that he could contact her anytime. Furiously, he didn’t bother to call her again.

“Silent Cardiac Arrest” he read on her friend’s facebook status.

Seven days later, he still thought she would pick up his call, and surprise him.

Standard
Fictions

शोर

“अगर चुप ही बैठना हैं तो शोर में क्यों न बैठ जाए?”

“मैं बातों से जेबें भर लाऊंगा अगली बार।” क्लब के ढिंचाक में रचित पास आया, “और फिर ख़ामोशी भी तो थोड़ा बात कर लेगी।”

Standard
Fictions

अंग्रेज़ी की टीचर

10 मिनट की क्लास बाकी, फिर भी घंटों भर का भार लग रहा था। हर दिन की तरह उस दिन भी रचित को क्लास के खत्म होने का बेसब्री से इंतज़ार था।

“टन-टन-टन” बस किताब बंद की और
गालरी की ओर भाग दिया वो।

“गुड आफ्टर-नून, मिस अनीता।” हर रोज़ की तरह, उस दिन भी अंग्रेज़ी की टीचर ने रचित के बालों को सहला कर स्टाफ रूम को ओर चली गई।

पहला प्यार की तब कुछ ऐसी मुलाकात होती थी।

Standard
Fictions

अगली शाम

गाड़ी से ऊतर कर, कृशा घर को अपने चल पड़ी।

“फिर कब मिल सकते है?”

“कभी भी, जब वक़्त मिले।” उसने पलट कर आँखों से जवाब दिया, और रचित वही रुक उसे जाते देखता रहा।

खामोशी उस शाम छुट्टी पर थी। कहानी धीरे धीरे ऐसे ही बन जाती हैं।

Standard
Fictions

Arranged

“Two cold frappes please.” He placed the order, and then back to his seat.

She looked around, he scrolled down.

“So, how does it start?” She asked.

“I don’t know, I am as novice as you are.”

First arranged meeting at Barista couldn’t get enough coy.

Standard
Fictions

Pressure Cooker

Krisha kept her cigarette unlit between two fingers, and asked, “what is romance to you?”

“Romance… Certainly not bollywood songs, and those Valentine’s Day cards, nope… That’s not romance.” Kritika replied.

“It must be a whistle of the Pressure cooker, Kabir getting away from me, folding clothes, and mundane… I guess that’s Romance.” Kritika said further.

Krisha pulled her close, whispered in her ears, “Romance has better meaning with me.” and nibbled. It must be the pressure cooker that stole the romance that day.

Standard